पचपेड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही: आरोपी से 40 पाव देशी शराब जप्त

Spread the love

28 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–थाना पचपेड़ी पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 पाव देशी शराब जप्त की है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए थाना पचपेड़ी पुलिस की विशेष टीम को रवाना किया गया था। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केवटाडीह निवासी प्रमोद साहू (30 वर्ष) पिता अमरनाथ साहू अवैध शराब बिक्री हेतु अपने पास रखा है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी प्रमोद साहू के कब्जे से 40 पाव देशी मदिरा बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए 28 सितंबर को न्यायालय में पेश किया गया।

ज्ञात हो कि थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जा रही