27 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर:–नवरात्रि के शुभ अवसर पर सेजेस(स्वामी आत्मानंद) लाला लाजपत राय खपरगंज प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में शनिवार को धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई।

कन्या पूजन और न्योता भोज:-
शिक्षिका श्रीमती सरिता सराफ के विशेष सहयोग से विद्यालय की समस्त बालिकाओं का कन्या पूजन किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के सभी बच्चों को न्योता भोज कराया गया। भोज के बाद बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डालने की प्रेरणा दी गई।


डांडिया में झूमे नन्हें-मुन्ने:–
नवरात्रि की उमंग बच्चों में साफ दिखाई दी। विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने डांडिया की थाप पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरा वातावरण उल्लास और ऊर्जा से भर गया।

शिक्षकों का सहयोग रहा सराहनीय:–
कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय सहयोग दिया। विशेष रूप से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला श्री शैलेन्द्र सिन्हा एवं प्रधान पाठक प्राथमिक शाला श्री श्रीकांत चतुर्वेदी का मार्गदर्शन उल्लेखनीय रहा।

इस कार्यक्रम में रिचा तिवारी, करुणा श्री ,राजेश्वरी तिवारी ,श्रद्धा सुषमा सिंह , सरिता शराफ ,श्वेता साहू, अनुपम बाजपेई ,सावित्री नायक ,तनु प्रिया ताम्रकार ,ओम सोनवानी ,नरेंद्र, स्वाति ध्रुव ,भूमिका एवं अन्य भी शामिल रहे।

संस्कृति और स्वच्छता का संदेश:–
इस अवसर पर बच्चों ने न केवल सांस्कृतिक परंपरा का आनंद लिया बल्कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का महत्व भी समझा। नवरात्रि पर्व पर विद्यालय परिवार ने समाज को आस्था, अनुशासन और स्वच्छता का अनूठा संदेश दिया।
