January 20, 2026
1001104049.jpg
Spread the love

22 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)


नवरात्रि पर्व, गरबा उत्सव और विजयदशमी को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस बिलासपुर ने शहरभर में सुगम आवागमन हेतु विशेष रूट प्लान और गाइडलाइन जारी की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में प्रमुख आयोजन स्थलों पर पार्किंग, डायवर्सन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

प्रमुख आयोजन स्थल और व्यवस्था

न्यू रिवर व्यू दुर्गा पंडाल (गोड़पारा): श्रद्धालुओं के लिए चारों दिशाओं से अलग-अलग पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। शाम 5:30 बजे से रात 11:00 बजे तक चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी और आवश्यकतानुसार डायवर्सन किया जाएगा।

साइंस कॉलेज गरबा उत्सव: वाहनों की पार्किंग खेल परिसर में होगी।

पंखिड़ा गरबा (हाईकोर्ट रोड): पार्किंग व्यवस्था जीवन विहार कॉलोनी मार्ग और सीपीआई परिसर में की गई है।

महाराणा प्रताप चौक गरबा उत्सव: पार्किंग केवल मैदान के अंदर होगी, मुख्य मार्ग पर वाहन खड़ा करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी

रतनपुर महामाया मंदिर: श्रद्धालुओं के लिए वीआईपी और आम पार्किंग स्थल अलग-अलग चिन्हांकित किए गए हैं।

यातायात पुलिस की अपील

सभी श्रद्धालु और वाहन चालक अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें।

आयोजन स्थलों तक पैदल पहुंचें और भीड़भाड़ वाले मार्गों पर अनावश्यक रूप से गाड़ी न रोकें।

अस्पताल जाने वाले मार्ग, विशेषकर सिम्स हॉस्पिटल के आसपास, किसी भी प्रकार का अवरोध न करें।

आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहनों को तत्काल रास्ता दें।

यथासंभव छोटे वाहन से ही दर्शन के लिए जाएं, जिससे ट्रैफिक दबाव कम हो सके।

यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अस्पताल जाने वाले मार्ग, विशेषकर सिम्स हॉस्पिटल के आसपास, किसी भी स्थिति में अवरोध नहीं होना चाहिए। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे छोटे वाहनों का उपयोग करें, निर्धारित पार्किंग में ही वाहन खड़े करें और पंडाल तक पैदल जाएं, ताकि यातायात बाधित न हो और सभी को सहज दर्शन मिल सके।

यातायात पुलिस ने कहा है कि नागरिकों के सहयोग से ही नवरात्रि और विजयदशमी पर्व पर यातायात व्यवस्था सुचारू और सुरक्षित रखी जा सकेगी।