23 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ और हमला करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू भी जप्त किया है।
घटना 21 सितम्बर की रात लगभग 8:30 बजे की है। प्रार्थिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी प्रकाश वर्मा (32 वर्ष), निवासी कतियापारा, संतोषी मंदिर के पास ने उसकी नाबालिग पुत्री से बुरी नीयत से छेड़छाड़ की। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए धारदार चाकू से उसके हाथ पर चोट पहुँचाई।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 511/25 दर्ज कर धारा 296, 115(2), 351(2), 74 बीएनएस एवं पाक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कतियापारा क्षेत्र से दबिश देकर गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
