22 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर:–सिविल लाइन थाना पुलिस ने सोमवार को बाइक पेट्रोलिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट चल रही मोटरसाइकिलों पर कार्रवाई की। महाराणा प्रताप चौक शराब भट्टी के पास एवं तालापारा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पांच बाइक बिना नंबर पाई गईं। मौके पर वाहन मालिक आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके, जिस पर पुलिस ने धारा 106 बीएनएसएस के तहत सभी वाहनों को जप्त कर विधिवत कार्यवाही की।

जिन व्यक्तियों से बाइक जब्त की गईं, उनके नाम इस प्रकार हैं –
1. अनिल दास पिता संतोष मानिकपुरी, उम्र 29 वर्ष, निवासी उड़िया पारा तिफरा – NS पल्सर
2. गौरव मधुकर पिता जितेंद्र मधुकर, उम्र 18 वर्ष, निवासी तुर्कडीह – बजाज प्लेटिना
3. दानिश रजा पिता शौकत अली, उम्र 22 वर्ष, निवासी लालखदान – होंडा साइन
4. देव कुमार सूर्यवंशी पिता संतोष, उम्र 27 वर्ष, निवासी तालापारा – बुलेट
5. अभिषेक सूर्यवंशी पिता संतोष सूर्यवंशी, उम्र 24 वर्ष, निवासी अमेरी – सीडी डीलक्स

सिविल लाइन थाना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने वालों एवं खतरनाक स्टंट करने वालों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
