22 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर:– गणेश उत्सव के दौरान पुलिस प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सुगम यातायात, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने वाली शहर की विभिन्न गणेश उत्सव समितियों को बिलासपुर पुलिस ने सम्मानित किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह ने बताया कि गणेश पूजा पर्व के पहले 1 सितम्बर 2025 को पुलिस लाइन स्थित चेतना भवन में सभी आयोजन समितियों के पदाधिकारियों की विशेष बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में यातायात सुगमता, पंडालों के आसपास स्वच्छता, सुरक्षा मानकों का पालन, डीजे पर प्रतिबंध, नशे का सेवन रोकने और श्रद्धालुओं से शालीन व्यवहार बनाए रखने सहित कई दिशा-निर्देश दिए गए थे।
इन निर्देशों का पालन करते हुए कई समितियों ने 10–12 स्वयंसेवकों को लगाकर पंडालों के आसपास पीक आवर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा और विसर्जन के दौरान भी प्रशासन को सहयोग प्रदान किया।

एसएसपी श्री सिंह ने राजेंद्र नगर गणेश उत्सव समिति, महाकाल गणेश उत्सव समिति (स्मार्ट सिटी रोड), मां दुर्गा गणेश उत्सव समिति (मसनगंज), गणेश पूजा धाम यात्रा महासंघ समिति (मंगला चौक), भोलेनाथ गणेश उत्सव समिति (मसनगंज), सिंधु सहारा समिति (स्मार्ट सिटी रोड, कारगिल चौक), विनायक गणेश उत्सव समिति (चिंगराजपारा), श्री साईं नवयुवक गणेश उत्सव समिति (श्याम नगर, लिंगियाडीह), युवा मित्र गणेश उत्सव समिति (बाल्मीकि चौक शनिचरी), छत्तीसगढ़ गणेश उत्सव समिति (जबड़ापारा), आशीर्वाद गणेश उत्सव समिति (केसर आवास, राजकिशोर नगर), संकल्प गणेश उत्सव समिति (दीनदयाल कॉलोनी, मंगला) और वायरलेस बाल गणेश उत्सव समिति (वायरलेस कॉलोनी, तारबहार) समेत अन्य समितियों को प्रशस्ति पत्र और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।


पुलिस प्रशासन ने घोषणा की है कि आगामी दुर्गा पूजा में भी जो आयोजन समितियां प्रशासन और पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सुगम यातायात और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करेंगी, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।
