नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल परिजनों को सौंपा..।

Spread the love

22 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:– कोटा पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहृता को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 4 जुलाई 2025 को प्रार्थी ने थाना कोटा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस पर थाना कोटा पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी अग्निवेश सारथी उर्फ गोल्डी उर्फ सीटू सारथी (पिता – उमेश उर्फ बबलू सारथी, उम्र 22 वर्ष, निवासी करैहापारा, थाना कोटा) को 21 सितम्बर 2025 को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से अपहृता को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।