
21 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर:–दुर्गा उत्सव, गरबा और दशहरा के मद्देनज़र यातायात पुलिस बिलासपुर ने तैयारियां तेज कर दी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह एवं एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में शहर की दुर्गा उत्सव समितियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें आवागमन, सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश :
यातायात और सुरक्षा व्यवस्था
भीड़भाड़ वाले पंडाल क्षेत्रों में डायवर्जन, एकांगी मार्ग और पार्किंग की अग्रिम व्यवस्था की जाएगी।
पंडाल स्थल से 200 मीटर पहले ही दोपहिया-चारपहिया पार्किंग की स्पष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
प्रवेश और निकास मार्ग पर स्पष्ट साइनेज लगाना अनिवार्य।
समितियों को वालंटियर नियुक्त करने होंगे, जो ड्रेस कोड में रहकर यातायात पुलिस का सहयोग करेंगे।
सुरक्षा और आपदा प्रबंधन
प्रत्येक पंडाल में सीसीटीवी कैमरे, फायर एक्सटिंग्विशर, एम्बुलेंस और दक्ष इलेक्ट्रीशियन अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों।
बिजली कनेक्शन सुरक्षित ढंग से लगाया जाए, शॉर्ट सर्किट जैसी आशंका न रहे।
विसर्जन के दौरान किसी को भी गहरे पानी या तेज बहाव में प्रवेश न दिया जाए।
साउंड सिस्टम और सांस्कृतिक मर्यादा
प्रतिबंधित साउंड सिस्टम और तेज डीजे का उपयोग पूरी तरह वर्जित।
ध्वनि विस्तारक यंत्र निर्धारित डेसिबल सीमा में ही बजें।
फूहड़, अश्लील या अमर्यादित गीतों से परहेज, ताकि महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठजनों की मौजूदगी में मर्यादा बनी रहे।

असामाजिक तत्वों पर रोक
जुलूस या आयोजन में किसी भी तरह के शराबी या नशे में व्यक्ति को शामिल न किया जाए।
असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
📢.जनहित अपील
आम नागरिकों से अपील है कि दर्शन व आयोजनों में शामिल होते समय यातायात नियमों का पालन करें।
भीड़ में वाहन अनावश्यक रूप से पंडाल के पास न ले जाएं।
निर्धारित पार्किंग और मार्ग का उपयोग करें ताकि यातायात बाधित न हो।

बैठक में मौजूद समितियों के प्रतिनिधियों ने यातायात पुलिस को आश्वासन दिया कि वे सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे और उत्सव को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने में सहयोग देंगे।
