21 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–थाना सिविल लाइन पुलिस ने न्यू रिवर व्यूह क्षेत्र में बाइक से खतरनाक स्टंट करने वाले तीन युवकों पर सख्त कार्रवाई की है। रविवार 21 सितंबर 2025 को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 281 BNS एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 189 के तहत तीन अपराध पंजीबद्ध किए तथा उनकी मोटरसाइकिलें जप्त की।

पकड़े गए आरोपी के नाम एवं पता
1. साहिल यादव पिता अशोक यादव, उम्र 18 वर्ष, निवासी संदरी (पल्सर CG10BY-6779)
2. अनुराग पटेल पिता आत्माराम पटेल, उम्र 21 वर्ष, निवासी मंगला (पल्सर CG10BZ-4768)
3. विकास यादव पिता राजकुमार यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी जेठूकापा, कोतवाली मुंगेली
इसके अलावा, आशीष एक्का पिता लॉरेंस, उम्र 26 वर्ष, निवासी (पल्सर NS 200 CG14MS-7004) के खिलाफ भी कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी जब्त की है, जिस पर धारा 106 BNSS के तहत कार्रवाई की गई।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में खतरनाक तरीके से बाइक चलाने और स्टंट करने वालों पर इसी तरह की कठोर कार्यवाही लगातार की जाएगी।
