22 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर। नवरात्रि पर्व भक्ति, आस्था और माता की आराधना का पावन अवसर है। इन नौ दिनों में देशभर में जगह-जगह भक्तों द्वारा माता रानी की पूजा-अर्चना, जगराता, रास-गरबा और डांडिया कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में चक्करभाठा में समाजसेवी एवं गायक भाई विनोद चावला द्वारा लगातार पांचवे वर्ष सिंधी रास गरबा डांडिया नाइट 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
विशेष बात यह है कि विगत दो वर्षों से यह आयोजन निशुल्क किया जा रहा है ताकि समाज के अधिक से अधिक लोग, विशेषकर निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार भी इसमें शामिल होकर डांडिया का आनंद उठा सकें।

विनोद चावला ने बताया कि इस निशुल्क आयोजन की प्रेरणा उन्हें वर्ष 2023 में “सिंधु संगम डांडिया” से मिली जिसकाआयोजन सभी वर्गों के लिए मुफ्त किया था। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 2024 में उन्होंने पहली बार निशुल्क आयोजन किया, जो बेहद सफल रहा और लोगों से खूब सराहना मिली।
उन्होंने कहा कि इस सफलता और समाज के आशीर्वाद से उत्साह और बढ़ा है। गुरु बाबा गेलाराम और बाबा हरदास राम की कृपा और आशीर्वाद से इस वर्ष भी यह आयोजन निशुल्क रखा गया है।
कार्यक्रम का समय और स्थान:–
यह आयोजन 25 और 26 सितंबर 2025 को भक्त कंवरराम सिंधी धर्मशाला, चक्करभाठा में होगा।
आयोजन की तैयारी में समिति के सदस्य सुनील मलघानी, विनोद चावला, पूज्य रियासती पंचायत एवं सिंधी समाज चक्करभाठा का विशेष सहयोग मिल रहा है।
