21 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद रतनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वीडियो में 15 युवक देर रात रतनपुर क्षेत्र स्थित कोरबा–बिलासपुर नेशनल हाईवे के बगल से जाने वाले सर्विस रोड पर जन्मदिन मनाते हुए दिखाई दे रहे थे। हैरान करने वाली बात यह रही कि आरोपी जन्मदिन का केक तलवार से काट रहे थे।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई और तत्काल वीडियो में मौजूद सभी 15 युवकों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया। थाना रतनपुर में इनके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 126(2), 191(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
🚨पुलिस ने आरोपियों के पास से तलवार और वाहन भी जप्त किए हैं।🚨

👉.गिरफ्तार आरोपी
1. रुपेश केवर्त पिता स्व. सुरेश केवर्त
2. कमलेश कुमार सरवनस पिता सुखी राम सरवन
3. रितेश नायक पिता गणेश नायक
4. कर्ण सिंह पिता लखपति सिंह
5. रणजीत केवट पिता सुरेश केवट
6. अभ्युदय भारद्वाज पिता संतोष भारद्वाज
7. अन्य 9 नाबालिग बालक – सभी निवासी ग्राम खैरखूंडी, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर।
पुलिस का कहना है कि ऐसे कृत्यों से समाज में गलत संदेश जाता है और कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है, इसलिए कठोर कार्रवाई की गई है।
