29 अगस्त 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
महिला संबंधी अपराध पर सरकण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही।
शादी करने के लिए कहने पर पीड़िता को मारपीट कर दिया जान से मारने की धमकी।
रिपोर्ट के 12 घंटों के भीतर आरोपी गिरफ्तार।
बिलासपुर:–प्रार्थीया ने दिनांक 27.08.2025 को पुलिस थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई,कि उसकी जान पहचान यश यादव उर्फ बिट्टू के साथ थी जो शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाकर दैहिक शोषण कर बालात्कार किया है, इस बीच गर्भवती होने पर दवा खिलाकर गर्भपात भी करा दिया।
प्रार्थीया के शादी करने के लिए दबाव बनाने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया है। प्रार्थिया के उक्त बयान पर सरकंडा थाना ने रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।घटना के संबंध में बिलासपुर एस.एस.पी.श्री रजनेश सिंह को अवगत कराने पर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम तैयार कर आरोपी यश यादव उर्फ बिट्टू को रिपोर्ट के महज 12 घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी यश यादव को अपराध क्र.1195/2025, धारा – 69, 89, 296, 115(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी का नाम:–
यश यादव उर्फ बिट्टू ,पिता संतोष यादव उम्र 21 वर्ष निवासी बंगालीपारा गली नं. 3, सरकण्डा बिलासपुर छ.ग.
