29 अगस्त 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर: तीजा पर्व में पति के द्वारा शराब पीने को लेकर नाराज नव–विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मामला थाना सिरगिटी क्षेत्र का है।सरगांव क्षेत्र निवासी शिखा ठाकुर ,पिता देवकुमार ठाकुर (27)का विवाह सुरेंद्र सिंह ठाकुर निवासी तिफरा से हुई थी। सुरेंद्र ठाकुर शादी के बाद भी रोज शराब पीता था इस बात को लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता था। तीजा के दिन पत्नी के मना करने पर भी सुरेंद्र ने शराब का सेवन किया।इस बात को लेकर पत्नी और पति के बीच विवाद बढ़ गया,जिससे नाराज होकर पत्नी ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सुबह जब परिजनों ने उसे फंदे में झुकते देखा तो उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए,लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को घर वालो को सौंप दिया।मृतिका की एक छोटी बच्ची भी है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

सिरगिट्टी टी.आई. श्री किशोर केवंट ने बताया कि नवविवाहिता का पति के साथ शराब पीने को लेकर विवाद होता था, तीजा के दिन शराब पीने के लिए भी मना किया था,पर उस दिन भी वह शराब पी कर घर आया और ये घटना घटी। इस मामले में मृतिका के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है।
