January 21, 2026
IMG_20250829_095558.jpg
Spread the love

29 अगस्त 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:- सरकंडा पुलिस ने लूटमार और झपटमारी करने वाली ई-रिक्शा चालक को महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम प्रदीप सोनी 36 वर्ष निवासी रामायण चौक चांटीडीह बताया जा रहा है। उसके पास सोने की चेन और कुल नगद रकम 30 हजार रुपए बरामद हुए हैं।

पहले घटना में पीड़ित अमृतलाल गुप्ता हरिमंडल स्कूल के पीछे स्थित मंदिर से लौट रहे थे तभी नीले रंग की ई-रिक्शा चालक ने उन्हें रोका और आपको शुगर बीपी है क्या बोल के बहाने से छूने लगा तथा मौका पाकर उनके गले से सोने की चेन झपट कर वहां से भाग गया।

दूसरे मामले में शाम6.00  में वीआईपी सिटी राजकिशोर नगर निवासी रामाधार साहू मेडिकल स्टोर जा रहे थे तभी उनको लोयोला स्कूल रोड स्वर्णकॉम्प्लेक्स के पास ई-रिक्शा वाले ने रोकाऔर डिस्काउंट रेट में दवा दिलाने की बात की बात कर उसकी जेब से दवा की पर्ची के साथ निकले 17 हजार रुपए झपट लिए।

दोनों मामलों में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। इसी दौरान 27 अगस्त को सूचना मिली कि संदिग्ध ई रिक्शा चालक मोपका चौक की ओर घूम रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जैसवाल और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री नितेश पांडे की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रदीप सोनी ने दोनों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। उसकी निशान देही पर झपटे एवं लुटे गए सोने की चेन और नगदी रकम बरामद कर जप्ती बनाई गई।दोनों मामले में पुलिस ने बीएनएस धारा 304 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।