28 अगस्त 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
वरिष्ठ भाजपा नेतागण, ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्तागण, जनप्रतिनिधि,जनता जनार्दन एवं ग्रामीण जन हुए कार्यक्रम में शामिल
कार्यकर्ता हमारी नींव हैं-मै इस नींव को हिलने नहीं दुंगा और सभी को साथ लेकर चलूंगा➖ जगन्नाथ पाणिग्राही
सभी कार्यकर्ताओं ने उनको पुष्पहार,पुष्पगुच्छ, श्रीफल एवं सप्रेम भेंट अर्पित कर किया जोरदार स्वागत
सारंगढ़ बिलाईगढ़:- बरमकेला क्षेत्र के माटीपुत्र,वरिष्ठ भाजपा नेता ओजस्वी वक्ता जगन्नाथ पाणिग्राही को प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष बनाये जाने पर पुरे बरमकेला/सरिया क्षेत्र एवं आसपास के अन्य क्षेत्रों में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला है एवं भारतीय जनता पार्टी का एक -एक कार्यकर्ता गौरवान्वित महसूस कर रहा है जिसके कारण आज अपरान्ह 03:00 बजे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।


कार्यक्रम की शुरुवात में वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही के आगमन पर पटाखे के साथ लोगों ने जगन्नाथ भैया जिंदाबाद-जय जगन्नाथ के नारे के से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा उनके पश्चात् अघरिया भवन बरमकेला में कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता, कृष्ण कन्हैया पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित श्यामा प्रसाद मुख़र्जी जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया उसके पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही का स्वागत पुष्पहार,पुष्पगुच्छ,श्रीफल एवं सप्रेम भेंट के साथ किया गया कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन मण्डल अध्यक्ष राजकिशोर पटेल ने किया उसके पश्चात् निवर्तमान अध्यक्ष मनोहर पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक, जिला उपाध्यक्ष पुनीत राम चौहान एवं कैलाश पंडा, पूर्व विधायक अविभाजित रायगढ़ के पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर नायक कार्यक्रम को सम्बोधित किया जिला भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश पण्डा जी ने वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही के भारतीय जनता पार्टी में जुड़ने से लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष,तीन बार प्रदेश मंत्री,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, महासमुन्द जिला प्रभारी, रायपुर संभाग सह से बताएं प्रभारी से लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के उनके राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन के बारे में विस्तार वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्राही जी ने पूर्व विधायक डॉ.शक्राजीत नायक के साथ जुड़ने एवं पार्टी का प्रचार प्रसार से लेकर संघर्षो एवं सारंगढ़ राजपरिवार का दबाव के बावजूद पार्टी के प्रति समर्पण भाव से काम करने के बारे में, उनको कांग्रेस सरकार एवं राजपरिवार के दबाव के बावजूद मिले दायित्वों एवं यथासंभव निर्वहन के बारे में विस्तार से बताये जिसे वहां मौजूद एक-एक कार्यकताओं ने विस्तार से सुना।


कार्यक्रम का कुशल संचालन मण्डल महामंत्री अरविन्द पटेल जी ने एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ भाजपा नेता गजानन गढतिया ने किया।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज सतपथी जी,नगर पंचायत अध्यक्ष पूर्व हेमसागर नायक , जिला पंचायत सदस्य अभिलाषा नायक पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,जनपद सदस्य हेमकुवर चौहान, धर्मेन्द्र वर्मा,मोहन नायक, पार्षद मनिष नायक,राजू नायक मंगलू सिदार,कमल चौहान, परमानन्द चौहान,परदेशी प्रधान,जिताम्बर पटेल, बैद्यनाथ पटेल, रामकुमार पटेल,आशिष चौहान वरुण पटेल अशोक अग्रवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष जयकिशन पटेल, गोकुल विश्वकर्मा, मधुसूदन श्रीवास, हेमकुवर नायक,इमनी जी, भगवती पटेल, नगेन्द्र नायक,दिनदयाल साहू, बलराम पटेल,सनकराम साहु, भवानी नायक, नगेन्द्र नायक, प्रकाश चन्द्र बैरागी, बासुदेव चौधरी, राजेश पटेल, नित्यानंद पटेल,दूर्योधन यादव, सुखदेव दुआन, मनोज चौहान, रामधारी रात्रे, चतुर्भुज डनसेना,मनबोध सरपंच,देवेन्द्र पटेल सुरेश पटेल, यशवंत निषाद, सिद्धांत महंत, नरसिंह साहू पूर्व जनपद सदस्य बाबूलाल पटेल जी, शिवदयाल पटेल, छबिलाल साहू, कार्तिक राम पटेल, खुशीराम साहू, दीनबंधु पटेल, प्रेम लाल पटेल, सुन्दर साव,केशव पटेल,जीतराम साहू नन्दूलाल साहू, रामप्रसाद साहु, मकरध्वज साहू साधुलाल साहू,सहित सैकड़ो ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु,जनता जनार्दन,एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।
