28 अगस्त 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय रामाग्रीन सिटी द्वारा राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी के 18 पुण्य स्मृति दिवस पर रक्तदान शिविर का कार्यक्रम किया गया ब्रह्मा कुमारीज रामाग्रीन सिटी की मुख्य संचालिका राजयोगिनी राखी दीदी जी ने, दादी प्रकाशमणि जी की विशेषताओं और गुणों का वर्णन करते हुए कहा कि दादी जी की तीन मुख्य विशेषताएं निमित्त, निर्माण और निर्मल वाणी को दादी जी ने अपने जीवन में धारण कर परमात्मा को प्रत्यक्ष किया दादी जी इतने बड़े ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका होते हुए भी सदा नम्र और निर्माण रही, छोटे एवं बड़ों को सम्मान देते हुए सदा आगे बढ़ाया, जो भी दादी जी के पास जाते थे चाहे वह दादी जी से पहली बार ही क्यों न मिले हो सभी को दादी जी से मातृत्व स्नेह का अनुभव होता था, इस प्रकार दादी जी चाहे कोई भी व्यक्ति हो सबका बहुत ध्यान रखती थी। दादी जी सदा निर्माण रही और सदा उनके मुख से हर किसी के प्रति मीठे वाक्य ही निकलते थे चाहे कोई कितना भी दादी जी को कटु वचन कहता हो पर दादी जी ने उन्हें भी सदा स्नेह दिया, मीठे बोल दिए इस प्रकार दादी जी पूरे विश्व के हर एक आत्मा को मां की तरह स्नेह देती थी, सम्मान देती थी, दादी जी के पास जो भी जाते थे वह अपनी सारी दुखों को भूल सुख, शांति और खुशियों से भरपूर हो जाते थे।



दादी प्रकाशमणि जी ने संपूर्ण विश्व का भ्रमण कर विश्व में शांति स्थापना करने का मुख्य कार्य किया। दादी जी द्वारा राष्ट्र में शांति की स्थापना हेतु राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी से भी मुलाकात किया गया था तथा राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी द्वारा दादी जी से यह प्रश्न भी किया गया था कि संपूर्ण विश्व में एकमात्र भारत ही किसी पर आक्रमण नहीं करता विश्व के हर एक देश एक दूसरे पर आक्रमण करते हैं परंतु भारत देश किसी पर नहीं ऐसा क्यों ? तब दादी जी ने कलाम जी को उत्तर दिया की एकमात्र भारत को ही हम मां कहते हैं और मां कभी अपने बच्चों पर आक्रमण नहीं करती, इस प्रकार दादी जी के पास हर प्रश्नों का उत्तर होता था जिससे हर आत्मा संतुष्ट हो जाते थे। दादी जी के पुण्य स्मृति दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में भी घोषित किया गया है।



दादी जी के इन्हें स्मृतियों को कायम रखने के लिए दादी जी की पुण्य स्मृति दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज रामाग्रीन सिटी में रक्तदान शिविर का कार्यक्रम किया गया जिसमें उपस्थित लोगों ने रक्त दान किया l रक्तदान करने वालों को हेलमेट प्रदान किए गएl


