10 अगस्त 2025
इंदौर (म.प्र.) : सबसे पहले जिस शहर में बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का आदेश हुआ था, उसी इंदौर में नियम का मखौल उड़ाता एक वीडियो सामने आया है। यहां एक शख्स दूध के डब्बे का ढक्कन सिर पर रखकर पंप से पेट्रोल भरवाता हुआ दिखा। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही पंप पर एक्शन हुआ है। यहां नेमावर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति ने हेलमेट की बजाय दूध के कंटेनर का ढक्कन सिर पर रखकर पेट्रोल भरवाया। बड़ी बात यह रही कि पेट्रोल पंप पर मौजूद महिला कर्मचारी ने भी इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई और उसकी बाइक में पेट्रोल भर दिया। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फिर इसके बाद जिला प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए सख्त कार्यवाही की है। विडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है।
हेलमेट की जगह ढक्कन लगाकर पेट्रोल पंप पहुंचा शख्स :
दरअसल, एक तरफ इंदौर में लोगों को सड़क हादसों के प्रति जागरूक करने के लिए बिना हेलमेट पेट्रोल के नियम को लागू किया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इंदौर के नेमावर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर लापरवाही की हदें पार करता एक वीडियो सामने आया। जिसमें एक शख्स हेलमेट पहनने की बजाय दूध के कंटेनर का ढक्कन सिर पर रखकर पंप से पेट्रोल भरवाता नजर आया। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया। जब इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इस पर तरह – तरह के कमेन्ट किये।
पेट्रोल पंप को किया गया सील :
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने घटना की पुष्टि की है। जांच में वीडियो सही पाए जाने के बाद प्रशासन ने पेट्रोल पंप के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उसे सील कर दिया। कलेक्टर के आदेश पर सहायक आपूर्ति अधिकारी एसएस व्यास और जूनी इंदौर तहसीलदार शिवशंकर जारोलिया पेट्रोल पंप पहुंचे और जांच की। बता दें कि इंदौर के अलावा भोपाल में भी नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम लागू किया गया है।
