एसएसपी रजनेश सिंह ने सड़क पर उतरकर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

Spread the love

10 अगस्त 2025

शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में पर्व मनाने के लिए पुलिस बल मुस्तैद

शाम में त्यौहार के कारण जगह जगह रही जाम की स्थिति

बिलासपुर:-रक्षाबंधन के पावन पर्व के मद्देनजर जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनुज कुमार, शहर के नगर पुलिस अधीक्षक और सभी थाना प्रभारियों के साथ देवकीनंदन चौक, सिम्स चौक, गोल बाजार, बिलासा चौक, पुराना रिवर व्यू, और न्यू रिवर व्यू जैसे प्रमुख चौराहों और बाजारों का भ्रमण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया गया और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बहनें और उनके परिवारजन बिना किसी डर के, सुरक्षित माहौल में रक्षाबंधन का पर्व मना सकें। नागरिकों से अपील की जाती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और पुलिस का सहयोग करें ताकि यह पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।