शराब घोटाले में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब पर FIR, सामने आया ये मामला….।

Spread the love

10 अगस्त 2025

रायपुर : बहुचर्चित छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में जेल में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर पर अब पुलिस ने सख्त कार्यवाही की है। जेल परिसर में हंगामा करने के आरोप में शोएब पर शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौच और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, शोएब ने केंद्रीय जेल रायपुर में अपने पिता अनवर से मिलने के दौरान जेल प्रहरी से गाली-गलौच की थी और राजनैतिक रौब दिखाया था। केंद्रीय जेल रायपुर में शराब घोटाले में बंद विचाराधीन बंदी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर के खिलाफ गंज थाना पुलिस ने धारा 221, 296 और 329 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

यह मामला 4 अगस्त का है, जिसकी रिपोर्ट 7 अगस्त को दर्ज की गई। शोएब पर आरोप है कि उसने नियमों को तोड़ते हुए अपने पिता से मिलने के लिए जेल में प्रवेश किया और इस दौरान जेल प्रहरी के साथ गाली-गलौज की। इसके बाद जेल अधीक्षक ने उस पर मुलाकात कक्ष में प्रवेश पर रोक लगा दी। अगले ही दिन गंज थाना पुलिस ने शोएब के खिलाफ BNS की धारा 221, 296 और 329 के तहत FIR दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि शोएब ढेबर रायपुर के पूर्व महापौर एजाज ढेबर का भतीजा है। पुलिस अब इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। यह पहली बार नहीं है, जब ढेबर परिवार ने राजनैतिक रसूख में बवाल ना किया हो।