10 अगस्त 2025
कोरबा : डोंगरगढ़ में एक्सिस बैंक का फ्रॉड सामने आने के बाद अब कोरबा से भी फ्रॉड का मामला सामने आया है। कोरबा नगर पालिक निगम को कैश मैनेजमेंट सर्विसेज (CMS) के माध्यम से राजस्व का नुकसान पहुंचाने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आशीर्वाद प्रियांशु 29 वर्षीय वही 42 वर्षीय अरूण मिश्रा को इस मामले में आरोपी बनाया गया है। कोरबा नगर पालिक निगम को इस मामले का खुलासा तब हुआ जब निगम कर्मी पैसा जमा करने के कुछ समय बाद जब डाटा चेक कर रहे थे इस दौरान उनके अकाउंट में पैसा जमा हुआ ही नहीं था। तब इसकी शिकायत कुछ मा पहले सिविल लाइन थाना पुलिस में निगम के अधिकारी के द्वारा की गई थी। जहां पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी। जांच में मामला सामने आया कि एक्सिस बैंक अरुण मिश्रा मैनेजर था वही कैशियर आशीर्वाद था जहां दोनों की मिली भगत सामने आई है और पुलिस ने जांच की तो पता चला कि दोनों की मिली भगत से पैसा जमा नहीं हुआ है जहां पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। इस मामले से निगम कर्मियों के माथे पर बल पड़ गया।
बताया जा रहा है कि कैशियर अरुण मिश्रा मास्टरमाइंड है और उसने पूरा योजना बंद तरीके से फिल्मी स्टाइल में पैसा गबन करने की साजिश रची जहां इसमें आशीर्वाद को उसके द्वारा दबाव बनाया जा रहा था और फिर इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस की माने तो इस मामले में अभी और भी लोगों की गिरफ्तारियाँ हो सकती है जो इस योजना में शामिल है इसके लिए अभी भी जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जायेगा । कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले नगर निगम के राजस्व वसूली अधिकारी प्रदीप कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि निगम द्वारा एक्सिस बैंक में पैसा जो जमा किया गया था वह बैंक प्रबंधन के द्वारा गड़बड़ी किए जाने पर जमा नहीं हुआ है जिसकी शिकायत पर जांच की गई और दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। इस तरह बैंक का चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है।
