छत्तीसगढ़ में पाकिस्तानी ड्रग की तस्करी मामला, अब IB और नारकोटिक्स विभाग ने भी शुरू की जांच।

Spread the love

10 अगस्त 2025

रायपुर : इसमें कोई संदेह नहीं है, कि बड़े शहरों की तर्ज पर रायपुर का भी बुरा हाल हो चुका है यहाँ भी नशे के सामान और नशीली देर रात कि पार्टियाँ चलती है। वहीँ छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही टिकरापारा थाना पुलिस ने की है। पकड़े गए तस्करों के पास से 412 ग्राम 87 मिलीग्राम हेरोइन की जब्ती की है। जिसे देश के अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करना था। खुले मार्केट में जब्ब ड्रग्स की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इतनी मात्रा में हेरोइन पकड़ में आना कोई बड़ी बात नहीं है, क्यूंकि राजधानी में हर शनिवार और रविवार रात को राजधानी के आउटर पबों में इसकी बड़ी खपत होती है।

पाकिस्तान से आती थी ड्रग्स :

इस मामले का खुलासा करके हुए रायपुर के एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि तस्करों को ड्रग्स पाकिस्तान से सप्लाई होती थी। पाकिस्तान से वह पंजाब आती थी फिर उसे रायपुर लाया जाता था। जहां से अलग-अलग राज्यों पूरे पूरे छत्तीसगढ़ में इसकी सप्लाई होती थी। उन्होंने बताया कि तस्करों ने रायपुर के कमल बिहार में ड्रग्स सप्लाई का कारोबार चलता था। यहां से पूरे प्रदेश में सप्लाई होती थी। इसकी काफी बड़ी मात्रा में खपत हो रही है।

वहीँ अब पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ लाकर ड्रग्स बेचने वाले मामले में अब सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और नारकोटिक्स विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है। दोनों एजेंसियों के अफसरों ने गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ शुरू कर दी की है। साथ ही कोर्ट ने मुख्य आरोपी लवजीत सिंह, सुवित श्रीवास्तव और सैफ चीला की रिमांड अवधि बढ़ाकर 11 अगस्त तक कर दी गई है।

रायपुर पुलिस ने 4 अगस्त को एक बड़े अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने टिकरापारा थाना क्षेत्र में स्थित कमल विहार के एक मकान में दबिश देकर पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई 1 करोड़ रुपये मूल्य की 412 ग्राम हेरोइन बरामद की थी और पंजाब के कुख्यात ड्रग सप्लायर लवजीत सिंह उर्फ बंटी सहित कुल 9 तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस चौंकाने वाले मामले से काफी खलबली मच गई थी।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस को इस मामले में इनपुट मिला था कि पाकिस्तान से हेरोइन की सप्लाई पंजाब के रास्ते रायपुर तक की जा रही है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। क्राइम ब्रांच एएसपी संदीप मित्तल की अगुवाई में टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी लवजीत सिंह पाकिस्तान से सीधे हेरोइन मंगवाकर भारत में नेटवर्क के ज़रिए डिस्ट्रीब्यूट करता था। जांच में यह बात भी सामने आई कि आरोपी विदेशी मोबाइल नंबरों से इंटरनेट कॉलिंग, वीडियो व लोकेशन शेयरिंग जैसे हाईटेक तरीकों से ग्राहकों को हेरोइन पहुंचाते थे। पैसों के लेन-देन के लिए म्यूल अकाउंट्स का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे जांच एजेंसियों को चकमा दिया जा सके। फिर भी ऐसे मामले विरले ही होते है जो पुलिस की पकड़ में ना आ सकें। देशभर में पाकिस्तान की ड्रग्स कि बड़े पैमाने पर सप्लाई होती है।

गिरफ्तार आरोपी और उनकी भूमिका :

लवजीत सिंह उर्फ बंटी – पंजाब के गुरदासपुर का निवासी, नेटवर्क का मुख्य सप्लायर।

सुवित श्रीवास्तव – रायपुर में स्थानीय नेटवर्क का सरगना, मकान को सप्लाई हब बनाया था।

अश्वन चंद्रवंशी – कमल विहार स्थित मकान में सहयोगी।

सप्लाई चैन के अन्य सदस्य – लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला, राजविंदर सिंह उर्फ राजू।

आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया मामला :

पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 412.87 ग्राम हेरोइन (कीमत लगभग ₹1 करोड़), कई मोबाइल फोन, क्रेटा कार (CG 04 QH 7491), तौल मशीन, हेरोइन पीने में उपयोगी सामग्री, एटीएम कार्ड, चेकबुक समेत कई सबूत जब्त किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी), 29 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपये के लेन-देन और अंतरराष्ट्रीय लिंक सामने आए हैं, जिनके आधार पर आगे की गिरफ्तारी और जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि लवजीत सिंह द्वारा पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने की पुष्टि हुई है।