January 20, 2026
106591.jpg
Spread the love

21 जनवरी 2026

सीजी क्राइम रिपोर्टर…


बिलासपुर
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बिलासपुर में टीबी मरीजों को पोषण आहार का वितरण किया गया। यह पोषण आहार एसईसीएल (SECL) के सीएसआर मद से प्राप्त हुआ, जिसका उद्देश्य टीबी रोगियों के पोषण स्तर में सुधार कर उपचार को अधिक प्रभावी बनाना है।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन श्री अनिल गुप्ता रहे। इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी डॉ. गायत्री बांधी, जिला कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती ए. सरिता, अस्पताल सलाहकार सुश्री शेफाली कुमावत सहित टीबी नियंत्रण कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने टीबी मरीजों को नियमित दवा सेवन, संतुलित आहार एवं स्वस्थ जीवनशैली के महत्व की जानकारी दी। मरीजों को उपचार अवधि के दौरान पौष्टिक भोजन लेने, स्वच्छता बनाए रखने तथा समय पर जांच कराने के लिए प्रेरित किया गया।


उपचार को प्रभावी बनाने पर जोर
अधिकारियों ने बताया कि पोषण युक्त आहार से मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे टीबी का उपचार सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकता है। इस पहल से टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा।