पुलिस–ग्रामीण संघर्ष में कई घायल, 35 तक गिरफ्तारियां
27 दिसंबर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…..
रायगढ़/तमनार
जिले के तमनार विकासखंड अंतर्गत धौराभाठा गांव में जिंदल उद्योग को आवंटित गारे–पेलमा सेक्टर-1 कोल ब्लॉक में भू-अधिग्रहण एवं प्रस्तावित उत्खनन परियोजना के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों का आक्रोश हिंसक हो गया। सीएचपी चौक पर चल रहे धरना-प्रदर्शन के दौरान स्थिति उस समय बिगड़ गई, जब पुलिस द्वारा धरना हटाने का प्रयास किया गया।

जानकारी के अनुसार, धरना हटाने के दौरान हुए एक सड़क हादसे में ग्रामीण के घायल होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान वहां मौजूद महिलाओं द्वारा थाना प्रभारी टीआई कमला पुसाम के साथ मारपीट की गई, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। पथराव की घटना में कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।
ग्रामीणों का गुस्सा यहीं नहीं थमा। उग्र भीड़ ने कंपनी की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और एक बस सहित कुछ वाहनों में आग भी लगा दी। घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बन गई।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 30 से 35 लोगों को हिरासत में लिया है। प्रशासन द्वारा हालात पर नजर रखी जा रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।
