January 20, 2026
28514.jpg
Spread the love


व्हीलचेयर क्रिकेट में बिलासपुर ने बेमेतरा को हराकर जीती प्रतियोगिता

27 दिसंबर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर….


बिलासपुर


नशे के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दिव्यांगजनों द्वारा खेली गई पहली व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में किया गया। समाज कल्याण विभाग एवं नगर निगम बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में यह प्रतियोगिता मिनी स्टेडियम खेल परिसर, दयालबंद में आयोजित हुई, जिसमें बिलासपुर और बेमेतरा की टीमों ने हिस्सा लिया।


आठ-आठ ओवर के इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेमेतरा की टीम ने 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 51 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिलासपुर की टीम ने 6.1 ओवर में जीत दर्ज कर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। बिलासपुर के धनंजय यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 33 रन बनाए।


इस ऐतिहासिक मुकाबले का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया गया, जिसे पूरे छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक अधिकारियों, दिव्यांगजनों के लिए कार्यरत संस्थाओं एवं आमजन ने देखा। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने दिव्यांग खिलाड़ियों के चौकों, कैच और फील्डिंग पर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।


आयोजन का मुख्य उद्देश्य “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना एवं खेलों के माध्यम से सकारात्मक संदेश देना रहा।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि व्हीलचेयर पर क्रिकेट खेलते दिव्यांगों का उत्साह और आत्मविश्वास प्रेरणादायक है। ऐसे आयोजन नियमित रूप से होते रहना चाहिए। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की तथा सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम के शुभारंभ में संयुक्त संचालक श्री टी.पी. भावे ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। आर्ट ऑफ लिविंग से डॉ. अजीत मिश्रा, डॉ. योगेश कन्नौजे एवं श्रीमती कीर्ति मिश्रा द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को टी-शर्ट एवं लोअर भेंट किए गए।
इस सफल आयोजन में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, निःशक्त अधिकारी-कर्मचारी संघ, लायंस क्लब बिलासपुर तथा अन्य सहयोगी संगठनों का उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशांत मोकासे ने किया।