20 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…….
बिलासपुर/ सरकंडा
थाना सरकंडा पुलिस ने महिला संबंधी गंभीर अपराध के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज होने के महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से अरुण कुमार भानू (30 वर्ष), निवासी सोनपुरी बेलगहना, थाना कोटा से हुई थी।
आरोपी ने जान-पहचान बढ़ाकर जबरन पीड़िता को सरकंडा क्षेत्र के सुनसान इलाके में ले जाकर शारीरिक शोषण किया तथा उसका अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो के आधार पर आरोपी लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा।

जब पीड़िता ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी से इंकार करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
पीड़िता की लिखित रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1763/2025 के तहत बीएनएस एवं आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्या के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस ने कहा है कि महिला अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
