16 दिसम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर…….
बिलासपुर:–कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्रत्येक आवेदक से मुलाकात कर आवेदन प्राप्त किए और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
जनदर्शन में प्रमुख आवेदन एवं निर्देश—
1. फर्जी लोन का मामला – मल्हार निवासी श्री दशरथ लाल श्रीवास ने एसबीआई कृषि विकास शाखा, व्यापार विहार के शाखा प्रबंधक पर उनके नाम से धोखाधड़ी कर लोन निकालने की शिकायत की। कलेक्टर ने प्रकरण की जांच हेतु लीड बैंक ऑफिसर को निर्देश दिए।
2. अवैध शराब बिक्री पर रोक – ग्राम पंचायत नगोई के सरपंच ने गांव में अवैध शराब बिक्री से हो रही परेशानी से अवगत कराया। कलेक्टर ने आबकारी विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए।

3. अनुकम्पा नियुक्ति में विलंब – ग्राम रसेड़ा, जिला जांजगीर-चांपा की पायल साहू ने अनुकम्पा नियुक्ति में हो रही देरी की शिकायत की। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ एवं डीईओ को जांच के निर्देश दिए।
4. दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना – शहर निवासी श्री सुशील कुमार केंवट ने योजना की लंबित राशि दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
5. राशन नहीं मिलने की शिकायत – हरदी निवासी राजकुमारी ने नया राशन कार्ड बनने के बावजूद राशन नहीं मिलने की समस्या बताई। कलेक्टर ने खाद्य नियंत्रक को प्रकरण सौंपा।
6. विद्युत पोल व हाईटेंशन तार की समस्या – ग्राम पंचायत नगोई के सरपंच ने क्षतिग्रस्त विद्युत पोल एवं हाई वोल्टेज तार बदलने की मांग की। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए।
7. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना – ग्राम बोड़सरा निवासी श्री अजय कुमार ने लोन दिलाने आवेदन दिया, जिसे लीड बैंक ऑफिसर को सौंपा गया।

8. पंचायत सचिव की शिकायत – ग्राम पंचायत परसदा निवासी श्री ब्रम्हानंद साहू ने सचिव के मुख्यालय में अनुपस्थित रहने की शिकायत की, जिससे योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
कलेक्टर ने सभी प्रकरणों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
