January 20, 2026
1001349414.jpg
Spread the love

सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल कर दहशत फैलाने का प्रयास, पुलिस ने 24 घंटे में की कार्रवाई

16 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर/कोटा

थाना कोटा क्षेत्र में खतरनाक हथियारों से घर में घुसकर मारपीट करने तथा सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल कर क्षेत्र में भय का माहौल बनाने वाले आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर 24 घंटे के भीतर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण:–


दिनांक 14 दिसम्बर 2025 को थाना कोटा अंतर्गत राममंदिर चौक के पास हुए विवाद के बाद रात्रि लगभग 11 बजे आरोपीगण द्वारा प्रार्थी शुभम श्रीवास के घर में जबरन प्रवेश कर अश्लील गाली-गलौच करते हुए धारदार एवं खतरनाक हथियारों से मारपीट की गई। इस घटना में प्रार्थी तथा उसके चाचा को सिर, हाथ एवं पैर में गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद आरोपियों द्वारा पड़ावपारा काली मंदिर के पास खतरनाक हथियार लहराते हुए वीडियो बनाया गया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर क्षेत्र में दहशत फैलाने का प्रयास किया गया।

अपराध पंजीबद्ध:–


प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोटा में अपराध क्रमांक अंतर्गत धारा 333, 296, 351(2), 115(2), 191(2) बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

🚨पुलिस की त्वरित कार्रवाई🚨


दिनांक 15 दिसम्बर 2025 को पड़ावपारा कोटा में हथियार लहराकर गाली-गलौज एवं मारपीट कर वीडियो वायरल करने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (IPS) ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अर्चना झा एवं एसडीओपी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

आरोपी की गिरफ्तारी एवं बरामदगी:–


घटना कारित कर फरार आरोपी चांद खान पिता बरसाती खान, उम्र 21 वर्ष, निवासी पड़ावपारा कोटा को धान मंडी कोटा के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। उसके मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त दोमुंहा तबली, लोहे का पाइप, चैन स्प्रोकेट सहित अन्य घातक हथियार गवाहों के समक्ष बरामद कर विधिवत जप्त किए गए।

प्रकरण में एक अपचारी बालक की संलिप्तता भी पाई गई है, जिसके विरुद्ध किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पृथक से वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश सतत जारी है।

गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

📢पुलिस की अपील:–


बिलासपुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक या भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा न करें।

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक तोप सिंह नवरंग, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, आर. दीप कंवर, प्रफुल्ल यादव एवं संजय श्याम का सराहनीय योगदान रहा।