January 20, 2026
IMG-20251216-WA0033.jpg
Spread the love

16 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……..

बिलासपुर/बेलगहना

चौकी बेलगहना थाना कोटा पुलिस ने जबरदस्ती चंदा वसूली और मारपीट के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपी पर पहले से हत्या, मारपीट एवं प्रतिबंधात्मक मामलों का आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर 2025 को ग्राम छतौना में आरोपी आनंद राम भानु एवं उसके साथी अजय भानु ने नाचा कार्यक्रम कराने के नाम पर प्रार्थी अशोक कुमार तिवारी से जबरन पैसों की मांग की। पैसे देने से इनकार करने पर आरोपियों ने मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए हाथ मुक्का और चूड़ा से मारपीट की।

घटना के बाद चौकी बेलगहना थाना कोटा में अपराध क्रमांक 1021/25 धारा 296, 351(2), 115(2), 119(2), 3(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार थे। मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी।

16 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी आनंद राम भानु अपने घर आया हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके निवास पर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथी अजय भानु के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी आनंद राम भानु पिता स्व. सुराज सिंह भानु उम्र 38 वर्ष निवासी छतौना को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी आनंद राम भानु के विरुद्ध चौकी बेलगहना थाना कोटा में हत्या, मारपीट एवं अन्य प्रतिबंधात्मक मामलों सहित कई अपराध पूर्व से दर्ज हैं। वहीं, फरार आरोपी अजय भानु की तलाश जारी है।