January 20, 2026
1001343138.jpg
Spread the love

14 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……..

बिलासपुर/रतनपुर

थाना रतनपुर क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।पुलिस के अनुसार आरोपी आशीफ खान पिता फरीद खान उम्र 21 वर्ष, पड़ावपारा कोटा,  जिला बिलासपुर का निवासी है।

प्रार्थिया द्वारा 08 नवंबर 2025 को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी दो वर्ष से स्कूली समय पर नाबालिग पीड़िता का पीछा करता था और शादी का वादा कर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर, नाबालिग उम्र की जानकारी होते हुए भी कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता की शिकायत पर थाना रतनपुर में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म एवं पॉक्सो सहित संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामला नाबालिग बालिका से जुड़ा गंभीर अपराध होने के कारण आरोपी के फरार होने पर रतनपुर पुलिस ने विशेष टीम गठित कर उसकी लोकेशन ट्रेस की लगातार प्रयास के बाद टीम ने आरोपी को दबोचकर अदालत में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक राजेन्द्र साहू और महिला आरक्षक स्वाती बंजारे की विशेष भूमिका रही।पुलिस ने अपील की है कि नाबालिगों के साथ होने वाले किसी भी तरह के शोषण, धमकी या प्रलोभन की सूचना तुरंत थाने या डायल 112 पर जानकारी देकर पीड़ितों की मदद करें, ताकि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके और समाज में बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।