January 20, 2026
1001311769.jpg
Spread the love

05 दिसम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर:–भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी एवं ग्रैंड फिनाले में बिलासपुर जिले के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स व रेंजर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। यह भव्य आयोजन 23 से 29 नवंबर 2025 तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित वृंदावन परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें देश–विदेश से 35 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

विद्यालय शिक्षा मंत्री माननीय श्री गजेन्द्र यादव, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह खालसा तथा राज्य सचिव श्री जितेन्द्र कुमार साहू के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ से 363 सदस्यों का दल जम्बूरी में शामिल हुआ। बिलासपुर जिले से 06 स्काउट, 08 गाइड, 03 सर्विस रोवर एवं 01 सर्विस रेंजर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में प्रतिभाग किया।

कलेक्टर एवं जिला संरक्षक श्री संजय अग्रवाल, जिला मुख्य आयुक्त श्री चन्द्र प्रकाश बाजपेयी तथा जिला शिक्षा अधिकारी/पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री विजय टांडे के मार्गदर्शन में जिले के दल ने भागीदारी निभाई। गाइड प्रभारी के रूप में डॉ. पूनम सिंह, जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं प्रभारी के रूप में श्री संतोष कुमार त्रिपाठी तथा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट ने सेवाएं दीं। स्टेट कंटीजन्ट लीडर स्काउट डॉ. पूनम सिंह साहू एवं गाइड श्रीमती सरिता पाण्डेय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ दल ने उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।

जम्बूरी के दौरान प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट, लोकनृत्य, फूड प्लाजा, स्किल-ओ-रामा, फिजिकल डिस्प्ले, कलर पार्टी, एथनिक फैशन शो, राज्य प्रदर्शनी, रंगोली, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, स्टेट गेट, कैंप क्राफ्ट, चलित झांकी, कैंप फायर, टेंट पिचिंग, यूथ प्रोग्राम एवं एडवेंचर गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों को सेना के हथियारों की जानकारी, साहसिक खेलों का अनुभव तथा समसामयिक विषयों से जुड़े विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन भी कराया गया।

जम्बूरी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल माननीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने किया, जबकि समापन समारोह में देश की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति रही। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतिभागियों के लिए अयोध्या भ्रमण हेतु बस एवं भोजन की व्यवस्था भी कराई गई।

जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री चन्द्र महेन्द्र बाबू टंडन ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन प्रत्येक चार वर्षों में होता है और बिलासपुर जिले के स्काउट–गाइड्स की भागीदारी प्रत्येक जम्बूरी में लगातार रही है। वहीं सुश्री लता यादव ने बताया कि पहली राष्ट्रीय रोवर/रेंजर जम्बूरी का आयोजन 9 से 13 जनवरी 2026 तक छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित है, जिसमें देशभर से लगभग 15 हजार युवा भाग लेंगे।