January 20, 2026
IMG-20251129-WA0025.jpg
Spread the love

29 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर:–थाना कोनी क्षेत्र के ग्राम जलसों में नहाती हुई महिला से छेड़छाड़ करने के गंभीर मामले में पुलिस ने आरोपी रुपेश सूर्यवंशी (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

घटना 27 नवम्बर 2025 की है, जब पीड़िता अपने घर की नहानी में नहा रही थी। उसी दौरान पड़ोसी युवक रुपेश सूर्यवंशी पिता शगुन सूर्यवंशी गलत नियत से महिला को नहाते हुए देखता रहा और घर में अकेली पाकर जबरन अंदर घुस आया। आरोपी ने महिला को पकड़कर छेड़छाड़ करने की कोशिश की। महिला ने साहस दिखाते हुए किसी तरह खुद को छुड़ाया और भागकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।

महिला की शिकायत पर थाना कोनी में अपराध क्रमांक 573/25 के तहत धारा 74, 77, 329(1) BNS के अंतर्गत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी के घर दबिश दी। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया।

कोनी पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।