January 20, 2026
1001294840.jpg
Spread the love

29 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर:–थाना सरकंडा इलाके में चोरी के एक ताज़ा प्रकरण का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन, चार्जर व कुल 6,000 रुपये का मशरूका बरामद किया है।

प्रकरण अपराध क्रमांक 1641/2025, धारा 331(4), 305(ए) BNS के तहत दर्ज किया गया था।

घटना का विवरण

शिकायतकर्ता अव्यय भारतीय शोखावत राजपूत जैन, निवासी भाठापारा खमतराई, ने बताया कि 28 नवंबर की रात करीब 12:30 बजे वह ऑटो चलाकर अपने घर लौटे। घर के बाहर एक संदेही युवक खड़ा था, जो उन्हें देखकर भाग गया। अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि दो युवक कमरे में उनके बैग में रखी चीजें खंगाल रहे थे। दोनों आरोपी मौके से भाग निकले।

बैग की जांच करने पर उसमें रखे 2000 रुपये नगद और Vivo कंपनी का मोबाइल (चार्जिंग में लगा हुआ) चोरी हो चुके थे।

🚨पुलिस की त्वरित कार्रवाई🚨

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सरकंडा निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य की टीम ने तत्काल जांच शुरू की।

जांच के दौरान सूचना मिली कि एक युवक चोरी किया मोबाइल बेचने की फिराक में खमतराई क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस ने दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी उत्तम साहू उर्फ सिद्धू साहू (19 वर्ष) ने अपने साथियों अजय चौहान (20 वर्ष) और रेहान खान उर्फ मोमीन (20 वर्ष) के साथ चोरी को अंजाम देना स्वीकार किया।

बरामदगी एवं गिरफ्तारी

आरोपियों के मेमोरण्डम पर पुलिस ने

चोरी किया Vivo मोबाइल,

नगद 2000 रुपये,

अन्य मशरूका (कुल 6000 रुपये का)
बरामद किया।

तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा और पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।