January 20, 2026
IMG-20251129-WA0031.jpg
Spread the love

29 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

रायगढ़ ब्यूरो……

रायगढ़:–शहर के बीचोंबीच स्थित रामलीला मैदान में युवक पर हमले के मामले में कोतवाली पुलिस ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए दो किशोर समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गैर-जमानती धाराओं में न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह घटना 20 नवंबर की रात की है।

पैलेस रोड, कोष्टापारा निवासी आयुष देवांगन ने थाना कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि हंडी चौक निवासी मुजीब अहमद सिद्दीकी और उसके दो साथी उसे झांसे में लेकर रामलीला मैदान बुलाए। वहां पहुंचते ही आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की, फिर पीछे से पकड़कर बेसबॉल स्टिक और हाथ-मुक्कों से उस पर हमला कर दिया। घटना के दौरान रिपोर्टकर्ता के साथियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह उसे हमलावरों से छुड़ाया।

शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 603/2025 के तहत धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) BNS में मामला दर्ज किया था। बाद में मेडिकल रिपोर्ट में आंख के नीचे गंभीर चोट पाए जाने पर धारा 118(2) BNS भी जोड़ी गई।

आज थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल के निर्देशन में उपनिरीक्षक ऐनु देवांगन और उनकी टीम ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनमें दो विधि के साथ संघर्षरत बालक भी शामिल हैं। आरोपियों के मेमोरण्डम के आधार पर हमले में प्रयुक्त बेसबॉल स्टिक और स्टील का कड़ा बरामद किया गया।

पुलिस ने मुख्य आरोपी मुजीब अहमद सिद्दीकी (24 वर्ष) निवासी हंडी चौक, किरोड़ीमल कॉलोनी रायगढ़, तथा उसके दोनों किशोर साथियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति सकारात्मक संदेश गया है।