January 20, 2026
1001295500.jpg
Spread the love

29 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

रायगढ़ ब्यूरो…….

रायगढ़:–जिले में अवैध धान मूवमेंट को रोकने प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई तेज हो गई है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कल आयोजित महत्वपूर्ण बैठक के बाद निर्देशों का सीधा असर आज तमनар क्षेत्र में देखने को मिला, जहां पूरी रात अधिकारियों की टीम ने बॉर्डर और आसपास के इलाकों में सघन छापेमारी कर अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने की कार्रवाई की।

28 नवंबर को कलेक्टर और एसपी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों, राजपत्रित पुलिस अधिकारियों और थाना–चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर धान खरीदी व्यवस्था, औद्योगिक सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और अवैध व्यापार पर रोकथाम के लिए स्पष्ट निर्देश दिए थे। इसके बाद उसी रात एसडीएम घरघोड़ा, तहसीलदार तमनार और थाना प्रभारी तमनार की संयुक्त टीम ने ग्राम बिजना, केशरचुंआ, धौरांनांठा, हमीरपुर बॉर्डर, पालीघाट और जोबरो क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया।

जांच के दौरान ग्राम कर्रापाली के पास खड़ी टाटा नैक्सन (CG 13 AR 0990) में चार संदिग्ध व्यक्ति मिले। पूछताछ में वे गुमराह करने वाले जवाब देने लगे और विवाद की स्थिति उत्पन्न की। संज्ञेय अपराध की आशंका पर थाना प्रभारी कमला पुसाम ने सभी संदिग्धों को थाना ले जाकर धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार किया और परिजनों को सूचना दी।

आज चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 126 और 135(3) BNSS के तहत इस्तगासा तैयार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की गई। गिरफ्तार व्यक्तियों में—

दिनेश अग्रवाल (40 वर्ष) निवासी धौराभांठा

राजेश कुमार गुप्ता (36 वर्ष) निवासी टटकेला

कुलदीप गुप्ता (26 वर्ष) निवासी बिजना

भीष्मदेव गुप्ता (37 वर्ष) निवासी बिजना

कलेक्टर–एसपी के स्पष्ट निर्देशों के बाद प्रशासनिक एवं पुलिस टीमों की सक्रियता से ओडिशा बार्डर पर अवैध धान मूवमेंट पर प्रभावी रोक लगाई जा रही है।