January 20, 2026
1001292374.jpg
Spread the love

28 नम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……..

बिलासपुर:–थाना कोटा क्षेत्र में चार वर्षीय बच्चे को प्रताड़ित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बिलासपुर की टीम से मिली सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपिया राजकुमारी भैना को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

घटना 27 नवंबर की है, जब सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 01, राममंदिर चौक के पास रहने वाली एक महिला द्वारा बच्चे से लगातार गाली-गलौज, मारपीट और शारीरिक प्रताड़ना की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और एसडीओपी कोटा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची।

पुलिस ने बच्चे की चोटों और परिस्थितियों को देखते हुए प्रताड़ना की पुष्टि की। इसके बाद राजकुमारी भैना (34 वर्ष), निवासी पड़ावपारा, राममंदिर के पास, को धारा 115(2), 296 भारतीय न्याय संहिता (BNS) तथा धारा 75 किशोर न्याय अधिनियम, 2015 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

आरोपिया को न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
वहीं पीड़ित बच्चे को सुरक्षित स्थान पर संरक्षण, उपचार और जरूरी देखरेख के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मीना ठाकुर, म. आर. दीपिका लोनिया, आरक्षक दीप सिंह और प्रफुल्ल यादव का विशेष सहयोग रहा।