28 नवम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर……..
बिलासपुर:–थाना सिरगिट्टी पुलिस ने हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी आकाश शर्मा को बिहार के मुंगेर जिला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रकरण अपराध क्रमांक 550/2025 धारा 109, 103(1), 3(5) BNS के तहत दर्ज है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 12 अक्टूबर 2025 को सब्जी मंडी के पास शराब पिलाने की बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी साहिल साहू, आकाश शर्मा एवं एक विधि से संघर्षरत बालक ने मिलकर किशन उर्फ खोख्सा और साहिल सोनकर पर लकड़ी के डंडे से हमला किया था। इस हमले में गंभीर रूप से घायल साहिल सोनकर की मृत्यु हो गई।

मुख्य आरोपी साहिल साहू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि सह-आरोपी आकाश शर्मा गिरफ्तारी से बचने लगातार ठिकाने बदलकर छिपता रहा। पुलिस की तकनीकी टीम ने लोकेशन ट्रेस कर मुंगेर (बिहार) में दबिश दी और 27 नवंबर 2025 को आरोपी को हिरासत में लेकर ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाया गया।
आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा, एक्टिवा वाहन (CG10 BW 3206) और खून लगे कपड़े जप्त किए गए हैं। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई पूर्ण कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
