28 नवम्बर 2025
सीजी क्राइम रिपोर्टर………
बिलासपुर:–सीपत पुलिस ने अवैध नशा कारोबार के विरुद्ध अपनी निरंतर कार्रवाई के तहत ग्राम बिटकुला में एक बड़ी रेड की। सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और अवैध कच्ची महुआ शराब बेचने वाले आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा।
पुलिस ने आरोपी कंहैयालाल यादव (53 वर्ष), निवासी ग्राम बिटकुला के कब्जे से कुल 6 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1200 रुपये है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

सीपत थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रेड कर आरोपी को दबोचा।
पुलिस के अनुसार अवैध नशा के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
