January 20, 2026
1001265487.jpg
Spread the love

20 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……


बिलासपुर –कोटा:– चौकी बेलगहना हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी शालू अंसारी उर्फ इसराइल (उम्र 22 वर्ष) को बेलगहना पुलिस ने घने जंगल से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। मामले में अपराध क्रमांक 1064/25 धारा 296, 351(2), 109(1) BNS के तहत कार्रवाई की गई है।

घटना का विवरण:–


दिनांक 15.11.25 को आरोपी शालू अंसारी उर्फ इसराइल ने मो. आदिल अंसारी को अश्लील गाली-गलौज कर हत्या करने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई थी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।

पीड़ित की रिपोर्ट पर दिनांक 18.11.25 को चौकी बेलगहना में अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना प्रारंभ की गई।

घने जंगल में छिपा था आरोपी:–


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर तैनात किए गए थे। आज दिनांक 20.11.25 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ग्राम दारसागर के कुपाबंधा के घने जंगल में छिपा हुआ है।

सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम गठित कर जंगल में दबिश दी गई और आरोपी शालू अंसारी उर्फ इसराइल को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी को विधिवत कार्रवाई उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

बेलगहना पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय क्षेत्र में सराहना