January 20, 2026
1001265488.jpg
Spread the love

20 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर….…

बिलासपुर:–सरकण्डा थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले का सफल खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अमृतुल्य चाय दुकान संचालक के किराये के मकान से 40,000 रुपये की चोरी करने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की रकम में से 1,500 रुपये बरामद किए गए हैं।

थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार शिकायतकर्ता गणेश यादव ने बताया कि 15 नवंबर 2025 की सुबह लगभग 7:30 बजे वह अपने किराये के मकान में ताला लगाकर चाय दुकान चला गया था। करीब 11:30 बजे वापस लौटने पर उसने देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है तथा कमरे का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। बैग की चैन खुली थी और उसमें रखे 40,000 रुपये गायब थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।

जांच के दौरान 19 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक नूतन चौक क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है और अनाप-शनाप खर्च कर रहा है। जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह को दी गई, जिनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी सिविल लाइन/सरकण्डा श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई।

टीम ने संदिग्ध युवक को नूतन चौक से हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम गणेश यादव (आयु 24 वर्ष) निवासी राजकिशोर नगर, हाल मुकाम चांटीडीह सरकण्डा बताया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी गोल-मोल जवाब देता रहा, लेकिन कड़ाई से पूछने पर उसने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने 40,000 रुपये में से अधिकांश खर्च कर दिए हैं, तथा शेष 1,500 रुपये बरामद कराए।

पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। सरकण्डा पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई की सराहना की जा रही है।