January 20, 2026
1001236238.jpg
Spread the love

11 नवम्बर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर……

बिलासपुर:–भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बिलासपुर शहर में भव्य “यूनिटी मार्च” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और देश की एकता, अखंडता तथा राष्ट्रीय एकजुटता का सशक्त संदेश दिया।


कार्यक्रम की शुरुआत तिफरा स्थित मां काली मंदिर परिसर से हुई, जहां केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, तथा विधायक श्री अमर अग्रवाल ने माता काली के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू ने हरी झंडी दिखाकर यूनिटी मार्च का शुभारंभ किया।

यूनिटी मार्च हस्ताक्षर अभियान में अतिथियों सहित सैकड़ों लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए और लौह पुरूष का स्मरण किया। केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा सरदार पटेल भारत की अखंडता के प्रतीक हैं। मां काली के आशीर्वाद से यह रैली निकली है, जो देश की निर्भयता, निडरता और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल वह व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने 561 रियासतों को जोड़कर आधुनिक भारत की एकता का मजबूत ढांचा खड़ा किया। यह रैली उन्हें समर्पित है।