January 20, 2026
1001196605.jpg
Spread the love

21 अक्टूबर 2025

सीजी क्राइम रिपोर्टर…..

बिलासपुर:–थाना तखतपुर पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत दर्ज मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी सूरज महाड़ा उर्फ सूरज कसेर पिता शेषदेव कसेर (उम्र 32 वर्ष), निवासी जनकपुर रोड, तखतपुर, जिला बिलासपुर को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

मामला इस प्रकार है

दिनांक 09 सितंबर 2025 को थाना तखतपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री में संलिप्त आरोपी सज्जन कुर्रे उर्फ दददु कुर्रे को पकड़ा था। उसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया था। पूछताछ के दौरान सज्जन कुर्रे ने खुलासा किया कि वह अपने साथी सूरज कसेर के साथ मिलकर गांजा की खरीद-बिक्री करता था और अवैध रूप से प्राप्त रकम को आपस में बांटते थे।

पुलिस ने इस संबंध में धारा 20 (बी) एवं 29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सज्जन कुर्रे को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था, जबकि उसका साथी सूरज कसेर फरार हो गया था।

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी

विवेचना के दौरान दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी मनियारी एनीकट नदी के पास घूम रहा है। सूचना मिलते ही तखतपुर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर दबिश दी।

पुलिस ने आरोपी सूरज कसेर को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने साथी सज्जन कुर्रे के साथ मिलकर मादक पदार्थ गांजा की खरीदी-बिक्री कर अवैध लाभ कमाता था। पुलिस ने आरोपी के पास से गांजा बिक्री की रकम 5000 रुपये भी जप्त की।

न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

पुलिस ने आरोपी सूरज कसेर को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के पश्चात न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

तखतपुर पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।