January 20, 2026
1001132659.jpg
Spread the love

30 सितंबर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
बिलासपुर:–रतनपुर शारदीय नवरात्र के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय मंगलवार को रतनपुर स्थित ऐतिहासिक महामाया मंदिर पहुंचे और माता महामाया का दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने माता की आरती कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की मंगलकामनाएं कीं।

मंदिर दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं से आत्मीय मुलाकात कर नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर विधायक सुशांत शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह सहित महामाया ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।