January 20, 2026
1001134385.jpg
Spread the love

01 अक्टूबर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिले की पुलिस और न्यायालय की संयुक्त कार्रवाई में 10 आरोपियों को कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। माननीय विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस कोर्ट) द्वारा प्रकरणों के विचारण उपरांत सभी आरोपियों को कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया गया।

सजा पाए आरोपीगण:–

अजीत साहू एवं घनश्याम साहू (गढ़ी, जिला अनुपपुर म.प्र.) → 15 वर्ष कठोर कारावास

जोगनी कुर्रे, अक्षय कुर्रे एवं मनीषा टंडन (मिनीबस्ती जरहाभाठा) → 15 वर्ष कठोर कारावास

प्रमोद ध्रुव (मगरपारा) → 4 वर्ष कठोर कारावास

छोटू उर्फ अख्तर (बंधवापारा, थाना सरकंडा) → 10 वर्ष कठोर कारावास

मोहम्मद जाहिद (तालापारा) → 15 वर्ष कठोर कारावास

अजय वर्मा (सीपत) → 4 वर्ष कठोर कारावास

मुकेश साहू (कोटा) → 4 वर्ष कठोर कारावास

उत्कृष्ट विवेचना के लिए पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित:–


इन प्रकरणों की विवेचना एवं कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले—उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, उपनिरीक्षक अमृत साहू, सहायक उपनिरीक्षक चन्द्रकांत डहरिया, सहायक उपनिरीक्षक राजेशधर दीवान, आरक्षक मनोज साहू एवं आरक्षक बृजनंदन साहू—को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री राजनेश सिंह (IPS) ने थाना सिविल लाइन में आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि—”नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। ऐसे मामलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को आगे भी प्रोत्साहित किया जाएगा।”

इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि इन पुरस्कारों का उल्लेख संबंधित विवेचकों की सर्विस बुक में भी दर्ज किया जाए।