January 20, 2026
1001132949.jpg
Spread the love

01 अक्टूबर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर:–रतनपुर। शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर सोमवार की रात माता महामाया मंदिर, रतनपुर में लाखों श्रद्धालुओं ने पैदल दर्शनयात्रा में भाग लिया। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की। पूरे नगर में चाक-चौबंद व्यवस्था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में की गई।

एसएसपी रहे पूरी रात मैदान में:–

श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने स्वयं एसएसपी श्री रजनेश सिंह रात तीन बजे तक नगर भ्रमण पर रहे। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

पैदल और वाहन पेट्रोलिंग तैनात

दर्शनार्थियों की सुरक्षा हेतु पुलिस बल को कदम-कदम पर तैनात किया गया। साथ ही पृथक से 10 पैदल एवं वाहन पेट्रोलिंग टीमों को लगाया गया, ताकि भीड़ के बीच किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

असामाजिक तत्वों की सघन चेकिंग:–

नवरात्रि की भीड़ का फायदा उठाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई।

हजारों संदिग्धों की सघन चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान असामाजिक तत्वों के पास से 1000 से अधिक चूड़ा, पंच, कैंची एवं चाकू जैसे धारदार सामान जप्त किए गए।

भीड़ में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश कर रहे 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

श्रद्धालुओं को मिली निर्बाध सुविधा

सप्तमी तिथि पर भारी संख्या में पैदल यात्रियों ने महामाया मंदिर में दर्शन किए। दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए—

सड़कों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया।

जगह-जगह पर सुरक्षा चौकियां स्थापित की गईं।

पुलिस जवान लगातार भीड़ को नियंत्रित करते रहे।

शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ आयोजन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तत्परता, सतर्कता और कड़ी मेहनत के कारण नवरात्रि की सप्तमी पैदलयात्रा शांति, श्रद्धा और अनुशासन के साथ संपन्न हुई।