January 20, 2026
Untitled-65.webp
Spread the love

26 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

रायपुर:राजधानी रायपुर में नशे के व्यापार पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 273.19 ग्राम हेरोइन के साथ पांच आरोपियों को दबोच लिया है। पकड़ी गई हेरोइन की बाजार में कीमत लगभग 27.88 लाख रुपए आंकी गई है। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में मनमोहन सिंह, जसप्रीत कौर, दिव्या जैन, विजय मोटवानी और नितिन पटेल शामिल हैं।

यह मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र से संबंधित है।इससे पहले भी रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए कई बड़ी सफलताएं हासिल कर चुकी है। हाल ही में नेहरू नगर के बूढ़ातालाब कंटेनर के पास एक महिला समेत तीन आरोपियों को 6.42 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा, एक सप्ताह पूर्व थाना टिकरापारा में पंजाब से जुड़े अंतर्राज्यीय तस्कर और स्थानीय नेटवर्क के नौ आरोपियों को 412 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ने में सफलता मिली थी।पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए अंतर्राज्यीय सप्लायर और स्थानीय नेटवर्क के गठजोड़ को तोड़ने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस की यह निरंतर कार्रवाई नशे के खिलाफ अभियान को और मजबूत कर रही है।रायपुर पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से नशे के तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह जाल जल्द ही पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।