January 20, 2026
1000934741.jpg
Spread the love

बड़ी खबर/

पहलगाम आतंकी हमले का मास्टर माइंड पाकिस्तानी आतंकी मूसा सुलेमानी मारा गया। श्रीनगर के पास लिडवास में एनकाउंटर ,पूरे देश का खून इन्हीं तीनों ने खौलाया था, जब पहलगाम में इन तीनों इस्लामी आतंकियों ने धर्म पूछकर हिन्दुओं का नरसंहार किया था।जम्मू एंड कश्मीर में सेना ने 3 आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया। सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा क़े साथ अबू हमजा और यासिर भी ऑपरेशन महादेव में ढेर हुए है। कलमा न पढ़ने पर हिन्दुओं को गोली से भून दिया था। आज पहलगाम हमले का सेना ने बदला पूरा किया, सावन के महीने में ‘ऑपेरशन महादेव’ चलाकर हमारे सुरक्षाबलों ने पहलगाम के तीनों आरोपियों को मार गिराया है।जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने जॉइंट ऑपरेशन में इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

Leave a Reply