युवाओं के भविष्य निर्माण की ओर कदम : एसएसपी रजनेश सिंह ने शुरू कराया स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम

Spread the love

25 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर पुलिस की पहल : “आओ संवारे कल अपना” अभियान के तहत युवाओं को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण

बिलासपुर:–युवाओं के कौशल विकास और रोजगार सृजन की दिशा में बिलासपुर पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में चेतना अभियान के अंतर्गत आओ संवारे कल अपना कार्यक्रम के तहत निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण की शुरुआत की गई।

इस प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार को एसएसपी श्री रजनेश सिंह ने किया। जीवधर्णी फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के लिए महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला के पास यूनिवर्सल बिल्डिंग में प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है। यहां युवाओं को कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रथम बैच में 73 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। प्रशिक्षण सामग्री एवं प्रशिक्षकों की व्यवस्था जीवधर्णी फाउंडेशन (अध्यक्ष श्री विकास वर्मा) द्वारा की गई है।

ज्ञातव्य है कि जून 2024 से चेतना अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता, साइबर अपराध रोकथाम, महिला एवं बाल अपराध नियंत्रण, संगठित अपराध और नशा मुक्ति जैसे क्षेत्रों में लगातार प्रभावी मुहिम चलाई जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों हेतु सियान चेतना और बच्चों व युवाओं के लिए आओ संवारे कल अपना कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में शुरू किया गया यह कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को तकनीकी दक्षता प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य और रोजगार के नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा।