शोषण और धमकी का मामला: शादी का झांसा देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Spread the love

बिलासपुर:–सिविल लाइन पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देता था और लगभग डेढ़ वर्ष तक शोषण करता रहा।

गिरफ्तार आरोपी:

सुरज खुटे पिता राजेन्द्र, उम्र 22 वर्ष, निवासी पुरेना थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर।

घटना का विवरण:


26 वर्षीय युवती निवासी डबरीपारा, सिविल लाइन, बिलासपुर ने दिनांक 23.05.2025 को थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि उसका करीबी रिश्तेदार आरोपी सुरज खुटे शादी करने का झांसा देकर पिछले डेढ़ साल से शारीरिक शोषण कर रहा था। इस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार दैहिक शोषण करता रहा।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को उसके गृहग्राम तखतपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। दिनांक 24.05.2025 को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट मिलने पर उसे जेल दाखिल कर दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई:


आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 1106/2025 धारा 69, बीएनएस 376 भादवि. के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।