रिवर व्यू क्षेत्र में बाइक स्टंट और बिना नंबर वाहनों पर सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही

Spread the love

19 सितम्बर 2025

(सीजी क्राइम रिपोर्टर)

बिलासपुर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार 19 सितम्बर 2025 को न्यू रिवर व्यू क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर बाइक स्टंट और बिना नंबर की गाड़ियों पर कार्यवाही की। इस दौरान थाना बल एवं बाइक पेट्रोलिंग टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और कई वाहन जप्त किए।

आरोपियों के नाम:–


1️⃣ रितेश मोहन, पिता स्व. रंजीत दास, निवासी पत्थलगांव (जशपुर), (मोटरसाइकिल – बजाज पल्सर एनएक्स 400, क्रमांक CG-14 MU 1413)


2️⃣ विकास चौहान, पिता मोहन कुमार चौहान, निवासी लैलूंगा, राजपुर (रायगढ़), (मोटरसाइकिल – बजाज पल्सर एनएक्स 400, क्रमांक CG-14 MV 3134)

दोनों आरोपी खतरनाक स्टंट कर स्वयं एवं अन्य लोगों के जीवन को संकट में डालते पाए गए। पुलिस ने उनके विरुद्ध धारा 281, 3(5) BNS तथा 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की।

इसके अलावा पुलिस ने रिवर व्यू क्षेत्र से तीन बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं। मौके पर इनके संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके चलते इन्हें धारा 106 BNSS के तहत ज़ब्त किया गया।

सिविल लाइन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में लगातार ऐसे विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। आमजन की सुरक्षा को खतरे में डालने वाले बाइक सवारों को सख्त चेतावनी दी जाती है कि भविष्य में भी इस तरह के कृत्यों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।