19 सितम्बर 2025
(सीजी क्राइम रिपोर्टर)
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एनसीसी कैडेट, यातायात मित्र और वालंटियर देंगे सहयोग
बिलासपुर, 19 सितम्बर 2025।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस बिलासपुर ने आगामी दुर्गा उत्सव, गरबा महोत्सव एवं विजयादशमी पर्व को देखते हुए शहर में व्यापक यातायात व्यवस्था की तैयारी की है। श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु एनसीसी कैडेट, यातायात मित्रों एवं विभिन्न सहयोगी इकाइयों को इस व्यवस्था में शामिल किया गया है।

➡️ सभी उत्सव समितियों से अपील की गई है कि वे वालंटियर तैयार कर पंडालों और कार्यक्रम स्थलों पर दर्शनार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें।
➡️ पार्किंग केवल निर्धारित स्थल पर ही करने के लिए निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए साइनेज भी लगाए जाएंगे।
➡️ पंडाल परिसरों में अव्यवस्था रोकने के लिए एंट्री और एग्जिट प्वाइंट अलग-अलग रखे जाएंगे।
➡️ मुख्य मार्गों पर भीड़ न लगे, इसके लिए समितियों से दर्शनार्थियों को नियत मार्ग से ही प्रवेश दिलाने विशेष प्रयास करने को कहा गया है।
➡️ सभी जगह पंडालों में CCTV कैमेरा अनिवार्य रूप से लगाये जाने दिए गए है निर्देश…

यातायात पुलिस लगातार शहर के रूटों का निरीक्षण कर रही है तथा समितियों के साथ बैठकें लेकर आपसी तालमेल और समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में एनसीसी स्काउट कैडेट्स और यातायात मित्र विशेष ड्रेस कोड में ड्यूटी निभाएंगे। ये श्रद्धालुओं को पंडाल तक पहुंचाने और दर्शन के बाद सुरक्षित व सुगम वापसी में सहयोग करेंगे।
जिले के नागरिकों से यातायात पुलिस ने अपील की है कि वे सभी यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग का उपयोग करें और पॉइंट ड्यूटी पर तैनात जवानों के डायवर्जन निर्देशों का पालन करें, ताकि कहीं पर भी जाम या अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।
